गिनती 10:2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 2 “तू दो तुरहियाँ बनवाना।+ चाँदी को हथौड़े से पीटकर ये तुरहियाँ बनायी जाएँ। जब भी मंडली के लोगों को बताना हो कि वे सब एक जगह इकट्ठा हो जाएँ या सभी अपने पड़ाव उठाकर आगे बढ़ें, तो ये तुरहियाँ फूँककर इसका ऐलान करना। भजन 81:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 नए चाँद के मौके परऔर पूरे चाँद के अवसर पर, हमारे त्योहार के दिन+ नरसिंगा फूँको।+
2 “तू दो तुरहियाँ बनवाना।+ चाँदी को हथौड़े से पीटकर ये तुरहियाँ बनायी जाएँ। जब भी मंडली के लोगों को बताना हो कि वे सब एक जगह इकट्ठा हो जाएँ या सभी अपने पड़ाव उठाकर आगे बढ़ें, तो ये तुरहियाँ फूँककर इसका ऐलान करना।