6 यह नियमित होम-बलि है।+ इस बलि के बारे में नियम तुम्हें सीनै पहाड़ के पास दिया गया था। यह आग में जलाकर अर्पित की जानी चाहिए ताकि इसकी सुगंध पाकर यहोवा खुश हो। 7 हरेक नर मेम्ने के साथ एक-चौथाई हीन मदिरा का अर्घ भी चढ़ाना।+ यह अर्घ तुम यहोवा के लिए पवित्र जगह में उँडेलना।