38 गेरशोन के उन बेटों+ के नाम उनके घरानों और पिता के कुल के मुताबिक लिखे गए, 39 जिनकी उम्र 30 से 50 के बीच थी और जो भेंट के तंबू में सेवा के लिए ठहराए गए दल के थे। 40 जिन लोगों के नाम उनके घरानों और पिता के कुल के मुताबिक लिखे गए उनकी कुल गिनती 2,630 थी।+