-
गिनती 19:19, 20पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
19 वह शुद्ध आदमी तीसरे और सातवें दिन उस अशुद्ध आदमी पर पानी छिड़केगा और सातवें दिन उस अशुद्ध आदमी के पाप दूर करके उसे शुद्ध कर देगा।+ तब जिस आदमी को शुद्ध किया जाता है, उसे अपने कपड़े धोने चाहिए और नहाना चाहिए। वह शाम को शुद्ध हो जाएगा।
20 लेकिन अगर एक इंसान अशुद्ध होने पर खुद को शुद्ध नहीं करवाता, तो उसे मौत की सज़ा दी जाए,+ क्योंकि उसने यहोवा के पवित्र-स्थान को दूषित किया है। उस पर शुद्ध करनेवाला पानी नहीं छिड़का गया इसलिए वह अशुद्ध है।
-