-
यहोशू 22:7, 8पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
7 मनश्शे के आधे गोत्र को मूसा ने बाशान में विरासत की ज़मीन दी थी+ जबकि बाकी आधे गोत्र को यहोशू ने यरदन के पश्चिम में उनके इसराएली भाइयों के साथ ज़मीन दी।+ यही नहीं, यहोशू ने उन्हें घर भेजते वक्त आशीर्वाद दिया 8 और उनसे कहा, “अपने डेरों में वापस लौट जाओ और अपने साथ बेशुमार दौलत, ढेर सारे मवेशी, सोना-चाँदी, ताँबा, लोहा और बहुत सारे कपड़े ले जाओ।+ दुश्मनों से लूटा गया यह माल तुम अपने भाइयों के साथ बाँट लेना।”+
-