33 इसलिए मूसा ने गाद और रूबेन के बेटों+ को और यूसुफ के बेटे मनश्शे के आधे गोत्र+ को वे सभी इलाके दिए जहाँ एमोरियों का राजा सीहोन और बाशान का राजा ओग राज करते थे।+ मूसा ने इन राजाओं के इलाकों के शहर और उनकी ज़मीन और चारों तरफ के इलाके के शहर उनके हवाले कर दिए।
12इसराएलियों ने यरदन के पूरब में अरनोन घाटी+ से लेकर ऊपर हेरमोन पहाड़+ तक और पूरब में फैले पूरे अराबा को अपने अधिकार में कर लिया। उन्होंने उस देश के जिन राजाओं को हराया उनमें से एक था,+
8 बाकी आधे गोत्र ने और रूबेनियों और गादियों ने विरासत की वह ज़मीन ली जो मूसा ने उन्हें यरदन के पूरब में दी थी। यहोवा के सेवक मूसा ने उन्हें ये इलाके दिए थे:+