उत्पत्ति 47:11 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 11 यूसुफ ने रामसेस में, जो मिस्र का सबसे बढ़िया इलाका था, एक ज़मीन अपने पिता और भाइयों के नाम कर दी,+ ठीक जैसे फिरौन ने हुक्म दिया था। इस तरह यूसुफ ने उन्हें मिस्र में बसाया। निर्गमन 12:37 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 37 इसके बाद इसराएली रामसेस+ से सुक्कोत+ के लिए निकल पड़े। उनमें आदमियों की गिनती करीब 6,00,000 थी जो पैदल चलकर गए और उनके अलावा बच्चे भी थे।+
11 यूसुफ ने रामसेस में, जो मिस्र का सबसे बढ़िया इलाका था, एक ज़मीन अपने पिता और भाइयों के नाम कर दी,+ ठीक जैसे फिरौन ने हुक्म दिया था। इस तरह यूसुफ ने उन्हें मिस्र में बसाया।
37 इसके बाद इसराएली रामसेस+ से सुक्कोत+ के लिए निकल पड़े। उनमें आदमियों की गिनती करीब 6,00,000 थी जो पैदल चलकर गए और उनके अलावा बच्चे भी थे।+