19मिस्र से निकलने के तीसरे महीने में इसराएली सीनै वीराने पहुँचे। 2 उसी दिन उन्होंने रपीदीम+ से अपना पड़ाव उठाया और सीनै वीराने में आकर अपना पड़ाव डाला। इसराएल ने वहाँ पहाड़ के सामने डेरा डाला।+
1और इसराएलियों के मिस्र से निकलने के दूसरे साल के दूसरे महीने के पहले दिन,+ यहोवा ने सीनै वीराने में मूसा से बात की।+ उसने भेंट के तंबू में मूसा से कहा,+
4 मगर नादाब और अबीहू की यहोवा के सामने उस वक्त मौत हो गयी, जब वे सीनै वीराने में यहोवा के सामने नियम के खिलाफ आग चढ़ा रहे थे।+ उन दोनों के कोई बेटे नहीं थे। लेकिन एलिआज़र+ और ईतामार+ अपने पिता हारून के साथ याजकों के नाते सेवा करते रहे।