24 तुम उनके देवताओं के आगे झुककर उन्हें दंडवत मत करना और उनकी पूजा करने के लिए बहक मत जाना। तुम वहाँ के लोगों के तौर-तरीके मत अपनाना।+ इसके बजाय, तुम उनकी मूरतें ढा देना और उनके पूजा-स्तंभ चूर-चूर कर देना।+
5 तुम उन जातियों के साथ यह करना: उनकी वेदियाँ ढा देना, उनके पूजा-स्तंभ चूर-चूर कर देना,+ उनकी पूजा-लाठें* काट डालना+ और उनकी खुदी हुई मूरतें जला देना,+
3 तुम उनकी वेदियाँ ढा देना, उनके पूजा-स्तंभ चूर-चूर कर देना,+ उनकी पूजा-लाठें* आग में जला देना और उनके देवताओं की खुदी हुई मूरतें तोड़ डालना।+ इस तरह उस पूरे देश से उन देवताओं का नाम तक मिटा देना।+