53 “इन नामों की सूची के मुताबिक हर गोत्र में जितने लोग हैं, उस हिसाब से देश की ज़मीन विरासत के तौर पर सभी गोत्रों में बाँट दे।+ 54 बड़े समूह को बड़ा हिस्सा और छोटे समूह को छोटा हिस्सा दिया जाए।+ एक समूह में जितने लोगों के नाम लिखे हैं, उस हिसाब से उसे ज़मीन का टुकड़ा विरासत में दिया जाए।