30 यपुन्ने के बेटे कालेब और नून के बेटे यहोशू को छोड़, तुममें से कोई भी उस देश में कदम नहीं रख पाएगा+ जिसके बारे में मैंने शपथ खाकर कहा* था कि मैं तुम्हें वहाँ बसाऊँगा।+
65 क्योंकि यहोवा ने उन लोगों के बारे में कहा था, “ये लोग वीराने में ही मर जाएँगे।”+ इसलिए इस वक्त तक उन आदमियों में से यपुन्ने के बेटे कालेब और नून के बेटे यहोशू को छोड़ कोई भी ज़िंदा नहीं बचा।+