16 हारून याजक का बेटा एलिआज़र+ इन चीज़ों की देखरेख की निगरानी करेगा: दीए जलाने के लिए तेल,+ सुगंधित धूप,+ नियमित तौर पर चढ़ाया जानेवाला अनाज का चढ़ावा और अभिषेक का तेल।+ पूरे पवित्र डेरे और उसके अंदर के सारे सामान की, यानी तंबू और उसकी सब चीज़ों की देखरेख की निगरानी करना एलिआज़र की ज़िम्मेदारी है।”