उत्पत्ति 4:8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 8 इसके बाद कैन ने अपने भाई हाबिल से कहा, “आओ, हम मैदान में चलें।” जब वे मैदान में थे तब कैन ने अपने भाई हाबिल पर हमला किया और उसे मार डाला।+ उत्पत्ति 4:10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 10 तब परमेश्वर ने कहा, “यह तूने क्या कर डाला? सुन! तेरे भाई का खून ज़मीन से चीख-चीखकर मुझे न्याय की दुहाई दे रहा है।+ भजन 106:38 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 38 वे मासूमों का खून बहाते रहे,+अपने ही बेटे-बेटियों का खून बहाते रहे,जिन्हें वे कनान की मूरतों को बलिदान चढ़ाते थे+और सारा देश उनके बहाए खून से दूषित हो गया। लूका 11:50 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 50 ताकि दुनिया की शुरूआत से जितने भविष्यवक्ताओं का खून बहाया गया है उनके खून का दोष इस पीढ़ी पर आए,*+
8 इसके बाद कैन ने अपने भाई हाबिल से कहा, “आओ, हम मैदान में चलें।” जब वे मैदान में थे तब कैन ने अपने भाई हाबिल पर हमला किया और उसे मार डाला।+
10 तब परमेश्वर ने कहा, “यह तूने क्या कर डाला? सुन! तेरे भाई का खून ज़मीन से चीख-चीखकर मुझे न्याय की दुहाई दे रहा है।+
38 वे मासूमों का खून बहाते रहे,+अपने ही बेटे-बेटियों का खून बहाते रहे,जिन्हें वे कनान की मूरतों को बलिदान चढ़ाते थे+और सारा देश उनके बहाए खून से दूषित हो गया।
50 ताकि दुनिया की शुरूआत से जितने भविष्यवक्ताओं का खून बहाया गया है उनके खून का दोष इस पीढ़ी पर आए,*+