-
निर्गमन 26:32पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
32 इस परदे को चार खंभों पर लटकाना। ये खंभे बबूल की लकड़ी के बने हों और उन पर सोना मढ़ा हो और उन्हें चाँदी की चार खाँचेदार चौकियों पर बिठाना। इन खंभों पर सोने के अंकड़े लगाना।
-
-
निर्गमन 26:37पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
37 डेरे के द्वार पर परदा लटकाने के लिए बबूल की लकड़ी के पाँच खंभे बनाना और उन्हें सोने से मढ़ना। उन खंभों पर लगाए जानेवाले अंकड़े सोने के होने चाहिए और तू उन खंभों को खड़ा करने के लिए ताँबे की पाँच खाँचेदार चौकियाँ ढालकर बनाना।
-
-
निर्गमन 36:37, 38पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
37 फिर उसने तंबू के द्वार के लिए भी एक परदा बनाया। यह परदा उसने नीले धागे, बैंजनी ऊन, सुर्ख लाल धागे और बटे हुए बढ़िया मलमल से बुनकर तैयार किया।+ 38 उसने तंबू के द्वार के लिए पाँच खंभे और उनके अंकड़े बनाए। उसने खंभों के ऊपरी सिरों और उनके छल्लों पर सोना मढ़ा, मगर उनकी पाँच खाँचेदार चौकियाँ ताँबे की बनायीं।
-