29 जब यूसुफ ने नज़र उठाकर अपने सगे भाई बिन्यामीन+ को देखा तो उसने कहा, “क्या यही तुम्हारा सबसे छोटा भाई है, जिसके बारे में तुमने मुझे बताया था?”+ फिर उसने बिन्यामीन से कहा, “परमेश्वर की कृपा तुझ पर बनी रहे मेरे बेटे।”
22 एप्रैम गोत्र के दूसरी तरफ बिन्यामीन गोत्र छावनी डालेगा। बिन्यामीन के बेटों का प्रधान गिदोनी का बेटा अबीदान है।+23 उसकी सेना में 35,400 आदमियों के नाम लिखे गए।+