उत्पत्ति 29:34 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 34 लिआ एक बार फिर गर्भवती हुई और उसने एक बेटे को जन्म दिया। उसने कहा, “अब मेरे पति को ज़रूर मुझसे लगाव हो जाएगा क्योंकि मैंने उसे तीन-तीन बेटे दिए हैं।” इसलिए उसने तीसरे बेटे का नाम लेवी*+ रखा। उत्पत्ति 46:11 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 11 लेवी+ के बेटे थे गेरशोन, कहात और मरारी।+ गिनती 3:12 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 12 “देख, इसराएलियों के सभी पहलौठों की जगह मैं लेवियों को लेता हूँ+ और सभी लेवी मेरे हो जाएँगे।
34 लिआ एक बार फिर गर्भवती हुई और उसने एक बेटे को जन्म दिया। उसने कहा, “अब मेरे पति को ज़रूर मुझसे लगाव हो जाएगा क्योंकि मैंने उसे तीन-तीन बेटे दिए हैं।” इसलिए उसने तीसरे बेटे का नाम लेवी*+ रखा।