निर्गमन 25:9 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 9 मैं तुझे एक नमूना दिखाऊँगा और तुम लोग ठीक उसी के मुताबिक मेरे लिए एक पवित्र डेरा और उसके सारे साजो-सामान बनाना।+ निर्गमन 25:40 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 40 ध्यान रखना कि ये सारी चीज़ें ठीक उसी नमूने के मुताबिक बनायी जाएँ जो तुझे इस पहाड़ पर दिखाया गया है।+ 1 इतिहास 28:12 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 12 दाविद को परमेश्वर की प्रेरणा से इन सब चीज़ों का जो नमूना मिला था वह सब उसने सुलैमान को दिया: यहोवा के भवन के आँगन,+ उसके चारों तरफ के भोजन के कमरे, सच्चे परमेश्वर के भवन के खज़ाने और पवित्र ठहरायी गयी* चीज़ों के खज़ाने।+ 1 इतिहास 28:19 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 19 दाविद ने कहा, “यहोवा ने मुझे अंदरूनी समझ दी जिस वजह से मैंने भवन की सारी बारीकियों का एक नमूना+ तैयार किया।”+
9 मैं तुझे एक नमूना दिखाऊँगा और तुम लोग ठीक उसी के मुताबिक मेरे लिए एक पवित्र डेरा और उसके सारे साजो-सामान बनाना।+
40 ध्यान रखना कि ये सारी चीज़ें ठीक उसी नमूने के मुताबिक बनायी जाएँ जो तुझे इस पहाड़ पर दिखाया गया है।+
12 दाविद को परमेश्वर की प्रेरणा से इन सब चीज़ों का जो नमूना मिला था वह सब उसने सुलैमान को दिया: यहोवा के भवन के आँगन,+ उसके चारों तरफ के भोजन के कमरे, सच्चे परमेश्वर के भवन के खज़ाने और पवित्र ठहरायी गयी* चीज़ों के खज़ाने।+
19 दाविद ने कहा, “यहोवा ने मुझे अंदरूनी समझ दी जिस वजह से मैंने भवन की सारी बारीकियों का एक नमूना+ तैयार किया।”+