-
गिनती 4:15पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
15 जब भी इसराएली दूसरी जगह के लिए रवाना होते हैं, तो हारून और उसके बेटों को चाहिए कि वे पवित्र जगह की सारी चीज़ें ढक दें।+ फिर कहात के बेटे आकर वे चीज़ें उठाएँगे।+ मगर उन्हें पवित्र जगह की चीज़ें हरगिज़ नहीं छूनी चाहिए, वरना वे मर जाएँगे।+ भेंट के तंबू की इन चीज़ों की ज़िम्मेदारी* कहात के बेटों की है।
-
-
गिनती 4:24-26पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
24 गेरशोनियों के घरानों को इन चीज़ों की देखरेख करने और उठाने का काम सौंपा जाता है:+ 25 पवित्र डेरे के कपड़े,+ भेंट का तंबू ढकने की चादर, उसके ऊपर डाली जानेवाली चादर और सील मछली की खाल से बनी चादर,+ भेंट के तंबू के द्वार का परदा,+ 26 आँगन की कनातें,+ वेदी और डेरे के चारों तरफ के आँगन के द्वार का परदा,+ तंबू की रस्सियाँ और उनके साथ इस्तेमाल होनेवाली सारी चीज़ें और औज़ार। यही उनकी ज़िम्मेदारी है।
-
-
गिनती 4:31-33पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
31 भेंट के तंबू से जुड़ी उनकी सेवा है, ये सारी चीज़ें उठाना:+ पवित्र डेरे की चौखटें,+ डंडे,+ खंभे,+ खाँचेदार चौकियाँ,+ 32 चारों तरफ के आँगन के खंभे,+ उनकी खाँचेदार चौकियाँ,+ खूँटियाँ,+ तंबू की रस्सियाँ और इन सबसे जुड़ा सारा सामान। उन्हें इन चीज़ों से जुड़ी सभी सेवाएँ करनी हैं। तू उनमें से हरेक को बताना कि कौन-सा सामान उठाना उसकी ज़िम्मेदारी है। 33 मरारी के बेटों के घरानों+ को भेंट के तंबू में यही सेवा करनी है। वे हारून याजक के बेटे ईतामार के निर्देशों के मुताबिक काम करेंगे।”+
-