18 उन्होंने दूसरे महीने के पहले दिन, इसराएल की पूरी मंडली को इकट्ठा किया ताकि उसका हर आदमी, जिसकी उम्र 20 साल या उससे ज़्यादा है, अपने घराने और अपने पिता के कुल के मुताबिक अपना नाम लिखवा सके,+
10 आज तुम सब अपने परमेश्वर यहोवा के सामने हाज़िर हो, सभी गोत्रों के प्रधान, मुखिया, अधिकारी, इसराएल के सभी आदमी, 11 औरतें,+ बच्चे, तुम्हारी छावनी में रहनेवाले परदेसी,+ यहाँ तक कि तुम्हारे लिए लकड़ी बीननेवाले और पानी भरनेवाले, सब-के-सब।