26 वे मूसा, हारून और इसराएलियों की पूरी मंडली के पास लौट आए जो पारान वीराने के कादेश+ में ठहरे हुए थे। उन्होंने लोगों की पूरी मंडली को देश के बारे में खबर दी और वहाँ से लाए हुए फल दिखाए।
1जब इसराएली यरदन के पासवाले वीराने में थे, तब मूसा ने उन सबसे बात की। यह वही वीराना है जो सूफ के सामने और पारान, तोपेल, लाबान, हसेरोत और दीजाहाब के बीच है। 2 (सेईर के पहाड़ी इलाके के रास्ते होरेब से कादेश-बरने+ जाने में 11 दिन लगते हैं।)