16 मूसा का ससुर+ एक केनी आदमी था, जिसके वंशज+ यहूदा गोत्र के साथ खजूर के पेड़ों के शहर+ से आए थे। वे अराद+ के दक्षिण में यहूदा के वीराने में गए और वहाँ के लोगों के बीच रहने लगे।+
11 हेबेर नाम का एक केनी आदमी अपने लोगों+ से अलग होकर, केदेश में सानन्नीम के बड़े पेड़ के पास तंबू में रहता था। केनी लोग मूसा के ससुर+ होबाब के वंशज थे।