19 मैं इसराएलियों में से लेवियों को चुनता हूँ और हारून और उसके बेटों को देता हूँ ताकि वे भेंट के तंबू में इसराएलियों की तरफ से सेवा करें+ और उनके लिए प्रायश्चित करने के काम में मदद दें। यह इसलिए है कि इसराएली पवित्र जगह के पास न आएँ और उन पर कोई कहर न टूट पड़े।”+