10 और हाल ही में जब भेड़-बकरियों के सहवास का समय आया तो मैंने सपने में देखा कि मेरे झुंड के जो बकरे बकरियों से सहवास कर रहे थे वे धारीदार, चितकबरे और धब्बेदार थे।+ 11 तब सच्चे परमेश्वर के स्वर्गदूत ने सपने में मुझे पुकारा, ‘याकूब!’ और मैंने जवाब दिया, ‘हाँ, प्रभु।’