गिनती 11:28 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 28 तब नून के बेटे यहोशू+ ने, जो जवानी की उम्र से मूसा का सेवक था, मूसा से कहा, “मालिक, उन्हें रोक!”+ गिनती 13:16 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 16 ये उन आदमियों के नाम हैं जिन्हें मूसा ने देश की जासूसी करने भेजा था। मूसा ने नून के बेटे होशेआ का नाम यहोशू* रखा।+ गिनती 14:30 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 30 यपुन्ने के बेटे कालेब और नून के बेटे यहोशू को छोड़, तुममें से कोई भी उस देश में कदम नहीं रख पाएगा+ जिसके बारे में मैंने शपथ खाकर कहा* था कि मैं तुम्हें वहाँ बसाऊँगा।+ गिनती 34:17 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 17 “एलिआज़र+ याजक और नून का बेटा यहोशू+ देश की ज़मीन का बँटवारा करके तुम लोगों के अधिकार में कर देंगे।
16 ये उन आदमियों के नाम हैं जिन्हें मूसा ने देश की जासूसी करने भेजा था। मूसा ने नून के बेटे होशेआ का नाम यहोशू* रखा।+
30 यपुन्ने के बेटे कालेब और नून के बेटे यहोशू को छोड़, तुममें से कोई भी उस देश में कदम नहीं रख पाएगा+ जिसके बारे में मैंने शपथ खाकर कहा* था कि मैं तुम्हें वहाँ बसाऊँगा।+
17 “एलिआज़र+ याजक और नून का बेटा यहोशू+ देश की ज़मीन का बँटवारा करके तुम लोगों के अधिकार में कर देंगे।