6 कुछ समय बाद अम्मोनी लोग समझ गए कि उन्होंने दाविद से दुश्मनी मोल ली है। इसलिए अम्मोनियों ने दूसरे देशों में अपने दूत भेजे और वहाँ से किराए पर आदमी मँगाए। बेत-रहोब+ और सोबा से 20,000 सीरियाई आदमी+ आए जो पैदल सैनिक थे। माका+ का राजा अपने 1,000 आदमियों के साथ आया और इशतोब से 12,000 आदमी आए।+