-
गिनती 14:33, 34पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
33 और तुम्हारे बेटे 40 साल तक इसी वीराने में भेड़-बकरियों की चरवाही करेंगे+ और तुम्हारे विश्वासघात* का लेखा उन्हें देना पड़ेगा। उन्हें तब तक यह सज़ा भुगतनी होगी जब तक कि तुममें से हर कोई इस वीराने में नहीं मर जाता।+ 34 तुमने जितने दिन उस देश की जासूसी की थी उनमें से हर दिन के लिए एक साल के हिसाब से, यानी 40 दिन+ के लिए 40 साल तक तुम्हें अपने गुनाहों का लेखा देना होगा।+ तब तुम जान लोगे कि मेरे खिलाफ काम करने का* अंजाम क्या होता है।
-