उत्पत्ति 36:12 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 12 एसाव के बेटे एलीपज की एक उप-पत्नी थी तिम्ना। तिम्ना से एलीपज का बेटा अमालेक+ पैदा हुआ। ये सभी एसाव की पत्नी आदा के पोते हैं। निर्गमन 17:8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 8 जब इसराएली रपीदीम में थे, तब अमालेकी+ लोगों ने आकर उन पर हमला बोल दिया।+ 1 शमूएल 15:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 इसलिए अब तू जा और अमालेकियों को नाश कर दे।+ उन्हें और उनका जो कुछ है, सब पूरी तरह मिटा दे।+ तू उन्हें ज़िंदा मत छोड़ना,* चाहे आदमी हों या औरत, बड़े बच्चे हों या दूध-पीते बच्चे, बैल हों या भेड़ें, ऊँट हों या गधे, सबको मार डालना।’”+
12 एसाव के बेटे एलीपज की एक उप-पत्नी थी तिम्ना। तिम्ना से एलीपज का बेटा अमालेक+ पैदा हुआ। ये सभी एसाव की पत्नी आदा के पोते हैं।
3 इसलिए अब तू जा और अमालेकियों को नाश कर दे।+ उन्हें और उनका जो कुछ है, सब पूरी तरह मिटा दे।+ तू उन्हें ज़िंदा मत छोड़ना,* चाहे आदमी हों या औरत, बड़े बच्चे हों या दूध-पीते बच्चे, बैल हों या भेड़ें, ऊँट हों या गधे, सबको मार डालना।’”+