16 अगर तू हमारे साथ नहीं चलेगा तो यह कैसे पता चलेगा कि तू मुझसे और अपने लोगों से खुश है?+ यह कैसे पता चलेगा कि मैं और तेरे लोग दुनिया के सभी लोगों में से तेरे लिए खास हैं?”+
20जब तुम अपने दुश्मनों से युद्ध करने जाओगे और देखोगे कि उनके पास घोड़े और रथ हैं और उनके सैनिक तुमसे ज़्यादा हैं, तो तुम उनसे डर मत जाना क्योंकि तुम्हारा परमेश्वर यहोवा तुम्हारे साथ है, जो तुम्हें मिस्र से बाहर लाया है।+