10 क्योंकि हमने सुना है कि जब तुम मिस्र से निकले तो यहोवा ने तुम्हारे सामने लाल सागर का पानी सुखा दिया।+ हमने यह भी सुना है कि तुमने यरदन के उस पार* एमोरियों के दोनों राजाओं सीहोन और ओग का क्या हाल किया+ और कैसे उन्हें पूरी तरह नाश कर दिया।
5इस तरह यहोवा ने इसराएलियों के सामने यरदन का पानी सुखा दिया ताकि वे उसे पार कर सकें। जब पश्चिम में रहनेवाले एमोरियों+ के सभी राजाओं और समुंदर किनारे रहनेवाले कनानियों+ के सभी राजाओं ने यह सुना, तो इसराएलियों की वजह से उनके जी में जी न रहा+ और उनकी हिम्मत टूट गयी।+