गिनती 11:16 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 16 यहोवा ने मूसा से कहा, “इसराएल के मुखियाओं में से 70 आदमी चुन, ऐसे आदमी जिन्हें तू जानता है* कि वे लोगों के मुखिया और अधिकारी हैं।+ तू उन्हें भेंट के तंबू के पास ले जा और अपने साथ खड़ा कर।
16 यहोवा ने मूसा से कहा, “इसराएल के मुखियाओं में से 70 आदमी चुन, ऐसे आदमी जिन्हें तू जानता है* कि वे लोगों के मुखिया और अधिकारी हैं।+ तू उन्हें भेंट के तंबू के पास ले जा और अपने साथ खड़ा कर।