-
व्यवस्थाविवरण 18:21, 22पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
21 मगर शायद तुम्हारे मन में यह सवाल उठे: “हम कैसे जान सकेंगे कि वह भविष्यवक्ता जो बात कह रहा है वह यहोवा की तरफ से नहीं है?” 22 जब कोई भविष्यवक्ता यहोवा के नाम से भविष्यवाणी करता है, मगर वह पूरी नहीं होती या झूठी साबित होती है, तो इसका मतलब है कि उसका संदेश यहोवा की तरफ से नहीं था। उस भविष्यवक्ता ने अपनी तरफ से बोलने की गुस्ताखी की है। तुम उससे मत डरना।’
-