गिनती 14:2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 2 सभी इसराएली मूसा और हारून के खिलाफ कुड़कुड़ाने लगे।+ उनकी पूरी मंडली कहने लगी, “काश, हम मिस्र में ही मर जाते या इस वीराने में ही मर जाते! गिनती 16:13 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 13 तूने अब तक हम पर जो ज़ुल्म किए हैं क्या वे कम हैं? तू हमें उस देश से, जहाँ दूध और शहद की धाराएँ बहती हैं, इसलिए निकाल लाया कि हमें वीराने में मार डाले।+ और अब क्या तू हम सब पर अकेला राज करना चाहता है?* गिनती 16:41 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 41 इस घटना के अगले ही दिन इसराएलियों की पूरी मंडली मूसा और हारून के खिलाफ यह कहकर कुड़कुड़ाने लगी,+ “तुम दोनों ने यहोवा के लोगों को मार डाला है।”
2 सभी इसराएली मूसा और हारून के खिलाफ कुड़कुड़ाने लगे।+ उनकी पूरी मंडली कहने लगी, “काश, हम मिस्र में ही मर जाते या इस वीराने में ही मर जाते!
13 तूने अब तक हम पर जो ज़ुल्म किए हैं क्या वे कम हैं? तू हमें उस देश से, जहाँ दूध और शहद की धाराएँ बहती हैं, इसलिए निकाल लाया कि हमें वीराने में मार डाले।+ और अब क्या तू हम सब पर अकेला राज करना चाहता है?*
41 इस घटना के अगले ही दिन इसराएलियों की पूरी मंडली मूसा और हारून के खिलाफ यह कहकर कुड़कुड़ाने लगी,+ “तुम दोनों ने यहोवा के लोगों को मार डाला है।”