-
गिनती 4:15पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
15 जब भी इसराएली दूसरी जगह के लिए रवाना होते हैं, तो हारून और उसके बेटों को चाहिए कि वे पवित्र जगह की सारी चीज़ें ढक दें।+ फिर कहात के बेटे आकर वे चीज़ें उठाएँगे।+ मगर उन्हें पवित्र जगह की चीज़ें हरगिज़ नहीं छूनी चाहिए, वरना वे मर जाएँगे।+ भेंट के तंबू की इन चीज़ों की ज़िम्मेदारी* कहात के बेटों की है।
-
-
गिनती 16:39, 40पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
39 तब एलिआज़र याजक ने उन आदमियों के लाए हुए ताँबे के करछे लिए जो भस्म हो गए थे और उन करछों को पीटकर उनसे वेदी मढ़ दी, 40 ठीक जैसे यहोवा ने मूसा के ज़रिए उसे बताया था। यह इसराएलियों के लिए एक यादगार था कि धूप जलाने का अधिकार सिर्फ हारून के वंशजों को है और ऐसा कोई भी इंसान जिसे अधिकार नहीं है,* यहोवा के सामने धूप जलाने की जुर्रत न करे+ और कोरह और उसके साथियों की तरह न बने।+
-