27 तू हारून और उसके बेटों को याजकपद सौंपने के मौके पर बलि करनेवाले मेढ़े के ये हिस्से पवित्र ठहराना: मेढ़े का सीना जो हिलाया जानेवाला चढ़ावा है और पवित्र चढ़ावे में से मेढ़े का पैर जो हिलाया गया था और लिया गया था।+
34 इसराएली अपनी शांति-बलियों में से जो चढ़ावा हिलाकर देते हैं उसमें से सीना और पवित्र हिस्सा यानी पैर अलग निकालकर मैं हारून याजक और उसके बेटों को देता हूँ। इसराएलियों को यह नियम हमेशा के लिए दिया जाता है।+