-
लैव्यव्यवस्था 11:31, 32पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
31 झुंड में रहनेवाले ये सभी जीव तुम्हारे लिए अशुद्ध हैं।+ जो कोई उनकी लाश छुएगा वह शाम तक अशुद्ध रहेगा।+
32 अगर इनमें से कोई मरा हुआ जीव किसी चीज़ पर गिरता है, चाहे लकड़ी के बरतन पर या कपड़े या खाल या टाट पर, तो वह चीज़ अशुद्ध हो जाएगी। रोज़ाना के काम में इस्तेमाल होनेवाला जो बरतन अशुद्ध हो जाता है उसे पानी में डुबोकर रखना चाहिए। वह बरतन शाम तक अशुद्ध रहेगा और उसके बाद वह शुद्ध होगा।
-