-
गिनती 19:18पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
18 इसके बाद एक शुद्ध आदमी+ मरुआ+ लेगा और पानी में डुबाकर उस तंबू पर छिड़केगा जिसमें आदमी की मौत हुई है, साथ ही तंबू में मौजूद सभी लोगों पर और उसमें रखे सभी बरतनों पर छिड़केगा। उसी तरह, जो आदमी तलवार से मारे हुए को या किसी लाश या हड्डी या कब्र को छूने से अशुद्ध हुआ है, उस पर शुद्ध आदमी पानी छिड़केगा।
-
-
इब्रानियों 9:9, 10पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
9 यह तंबू आज के समय के लिए एक नमूना है+ और इस इंतज़ाम के मुताबिक भेंट और बलिदान चढ़ाए जाते हैं।+ मगर ये बलिदान और भेंट पवित्र सेवा करनेवाले इंसान को पूरी तरह से शुद्ध ज़मीर नहीं दे सकते।+ 10 ये भेंट और बलिदान सिर्फ खान-पान और शुद्धिकरण की अलग-अलग विधियों* से जुड़े हैं।+ ये शरीर के बारे में कानूनी माँगें थीं+ और ये तब तक के लिए लागू होनी थीं, जब तक कि सब बातों के सुधार का वक्त नहीं आ जाता।
-
-
इब्रानियों 9:13, 14पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
13 अगर बकरों और बैलों के खून से+ और दूषित लोगों पर कलोर* की राख छिड़कने से उनका शरीर परमेश्वर की नज़र में शुद्ध ठहरता है,+ 14 तो फिर मसीह का खून,+ जिसने सदा तक कायम रहनेवाली पवित्र शक्ति के ज़रिए खुद को एक निर्दोष बलिदान के तौर पर परमेश्वर के सामने अर्पित किया, हमारे ज़मीर को बेकार के कामों* से और कितना ज़्यादा शुद्ध कर सकता है+ ताकि हम जीवित परमेश्वर की पवित्र सेवा कर सकें!+
-