10 फिर हारून ने जाकर इसराएलियों की पूरी मंडली से वह बात कही। तब उन सबने फौरन मुड़कर वीराने की तरफ मुँह किया और देखा कि यहोवा की महिमा का तेज बादल में प्रकट हुआ है!+
10 मगर लोगों की पूरी मंडली कहने लगी कि हम इन दोनों को पत्थरों से मार डालते हैं।+ लेकिन यहोवा की महिमा भेंट के तंबू पर इसराएल के सभी लोगों के सामने प्रकट हुई।+