उत्पत्ति 15:13 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 13 तब परमेश्वर ने अब्राम से कहा, “तू एक बात पक्के तौर पर जान ले कि तेरा वंश* पराए देश में परदेसी बनकर रहेगा और वहाँ के लोग उससे गुलामी करवाएँगे और 400 साल तक उसे सताते रहेंगे।+ निर्गमन 12:40 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 40 इसराएलियों ने, जो मिस्र में रह रहे थे,+ 430 साल+ परदेसियों की ज़िंदगी गुज़ारी थी।
13 तब परमेश्वर ने अब्राम से कहा, “तू एक बात पक्के तौर पर जान ले कि तेरा वंश* पराए देश में परदेसी बनकर रहेगा और वहाँ के लोग उससे गुलामी करवाएँगे और 400 साल तक उसे सताते रहेंगे।+