11 इसलिए मिस्रियों ने इसराएलियों को सताने के लिए उन पर ऐसे अधिकारी* ठहराए जो उनसे कड़ी मज़दूरी करवाते थे।+ इसराएलियों ने इसी तरह मज़दूरी करके फिरौन के लिए पितोम और रामसेस+ नाम के गोदामवाले शहर बनाए।
14 उन्होंने उनका जीना मुश्किल कर दिया। उन्होंने उनसे मिट्टी का गारा और ईंट बनाने का काम करवाया और मैदानों में भी उनसे हर तरह की गुलामी करवायी। इस तरह मिस्रियों ने उनसे बुरे-से-बुरे हालात में कड़ी मज़दूरी करायी।+