निर्गमन 14:11 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 11 वे मूसा से कहने लगे, “तू क्यों हमें यहाँ वीराने में ले आया? क्या मिस्र में कब्रें कम पड़ गयी थीं जो तू हमें यहाँ मरने के लिए ले आया?+ निर्गमन 15:24 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 24 तब लोग मूसा के खिलाफ यह कहकर कुड़कुड़ाने लगे,+ “अब हम क्या पीएँगे?” गिनती 16:13 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 13 तूने अब तक हम पर जो ज़ुल्म किए हैं क्या वे कम हैं? तू हमें उस देश से, जहाँ दूध और शहद की धाराएँ बहती हैं, इसलिए निकाल लाया कि हमें वीराने में मार डाले।+ और अब क्या तू हम सब पर अकेला राज करना चाहता है?*
11 वे मूसा से कहने लगे, “तू क्यों हमें यहाँ वीराने में ले आया? क्या मिस्र में कब्रें कम पड़ गयी थीं जो तू हमें यहाँ मरने के लिए ले आया?+
13 तूने अब तक हम पर जो ज़ुल्म किए हैं क्या वे कम हैं? तू हमें उस देश से, जहाँ दूध और शहद की धाराएँ बहती हैं, इसलिए निकाल लाया कि हमें वीराने में मार डाले।+ और अब क्या तू हम सब पर अकेला राज करना चाहता है?*