2 “इसराएलियों में से हर आदमी को अपना तंबू उस जगह लगाना चाहिए जो तीन गोत्रों से बने उसके दल के लिए ठहरायी गयी है।+ उसे अपने पिता के कुल के झंडे के पास तंबू लगाना चाहिए। इसराएलियों के सभी तंबू भेंट के तंबू के चारों तरफ होने चाहिए और हर तंबू का द्वार भेंट के तंबू की तरफ होना चाहिए।