13 फिर वहाँ से रवाना होकर उन्होंने अरनोन के इलाके+ में डेरा डाला। यह इलाका उस वीराने में है जो एमोरियों के देश की सरहद से शुरू होता है। अरनोन, मोआब और एमोरियों के देश के बीच है और वही मोआब की सरहद है।
16 और रूबेनियों और गादियों+ को मैंने जो इलाका दिया, वह गिलाद से लेकर अरनोन घाटी तक (घाटी का बीच का हिस्सा इसकी सरहद है) और दूर यब्बोक घाटी तक (यह घाटी अम्मोनियों के देश की सरहद है)