11 बाशान का राजा ओग रपाई लोगों में से आखिरी आदमी था जो मारा गया। उसकी अर्थी* लोहे* की बनी थी और मानक नाप के मुताबिक अर्थी की लंबाई नौ हाथ* और चौड़ाई चार हाथ थी। वह अर्थी आज भी अम्मोनियों के शहर रब्बाह में पायी जाती है।
8 बाकी आधे गोत्र ने और रूबेनियों और गादियों ने विरासत की वह ज़मीन ली जो मूसा ने उन्हें यरदन के पूरब में दी थी। यहोवा के सेवक मूसा ने उन्हें ये इलाके दिए थे:+
12 और बाशान के राजा ओग का सारा इलाका, जो अश्तारोत और एदरेई में राज करता था। (वह बचे हुए रपाई लोगों में से था।)+ मूसा ने उन राजाओं को हराया और उन्हें उनके इलाकों से खदेड़ दिया।+