-
गिनती 24:10, 11पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
10 तब बालाक बिलाम पर आग-बबूला हो उठा। बालाक ने हाथ-पर-हाथ मारते हुए बिलाम पर यह ताना कसा, “मैंने तुझे अपने दुश्मनों को शाप देने के लिए बुलाया था,+ मगर तूने तीनों बार उन्हें आशीर्वाद दे डाला। 11 तू फौरन यहाँ से अपने घर लौट जा। मैंने सोचा था, मैं तेरा बढ़-चढ़कर सम्मान करूँगा,+ मगर देख! यहोवा तुझे यह सम्मान पाने से रोक रहा है।”
-