18 मगर बिलाम ने बालाक के सेवकों से कहा, “नहीं, मैं अपने परमेश्वर यहोवा के आदेश के खिलाफ न तो कुछ घटाकर न बढ़ाकर कुछ कर सकता। बालाक चाहे अपने महल का सारा सोना-चाँदी मुझे दे दे, तो भी मुझे मंज़ूर नहीं।+
38 बिलाम ने बालाक से कहा, “मैं तेरे पास आ तो गया हूँ, मगर मुझे अपनी मरज़ी से कुछ कहने की इजाज़त नहीं है। मैं सिर्फ वही बात कह सकता हूँ जो परमेश्वर मुझसे कहेगा।”+