13अब यहोशू बहुत बूढ़ा हो गया था, उसकी उम्र ढल चुकी थी।+ यहोवा ने उससे कहा, “तू बूढ़ा हो गया है और तेरी उम्र ढल चुकी है। लेकिन अब भी इस देश के कई इलाकों पर कब्ज़ा करना* बाकी है।
19 इसके अलावा, सुलैमान ने अपने सभी गोदामवाले शहर, रथों के शहर+ और घुड़सवारों के लिए शहर बनाए और यरूशलेम और लबानोन में और अपने राज्य के पूरे इलाके में वह जो-जो बनाना चाहता था वह सब उसने बनाया।