गिनती 20:12 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 12 बाद में यहोवा ने मूसा और हारून से कहा, “तुम दोनों ने मुझ पर विश्वास नहीं किया और इसराएल के लोगों के सामने मुझे पवित्र नहीं ठहराया। इसलिए तुम इस मंडली को उस देश में नहीं ले जाओगे जो मैं इसे देनेवाला हूँ।”+ व्यवस्थाविवरण 3:27 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 27 तू पिसगा की चोटी पर जा+ और वहाँ से उत्तर-दक्षिण, पूरब-पश्चिम, चारों तरफ नज़र दौड़ाकर उस पूरे देश को देख क्योंकि तू इस यरदन को पार नहीं करेगा।+
12 बाद में यहोवा ने मूसा और हारून से कहा, “तुम दोनों ने मुझ पर विश्वास नहीं किया और इसराएल के लोगों के सामने मुझे पवित्र नहीं ठहराया। इसलिए तुम इस मंडली को उस देश में नहीं ले जाओगे जो मैं इसे देनेवाला हूँ।”+
27 तू पिसगा की चोटी पर जा+ और वहाँ से उत्तर-दक्षिण, पूरब-पश्चिम, चारों तरफ नज़र दौड़ाकर उस पूरे देश को देख क्योंकि तू इस यरदन को पार नहीं करेगा।+