38 वे मासूमों का खून बहाते रहे,+
अपने ही बेटे-बेटियों का खून बहाते रहे,
जिन्हें वे कनान की मूरतों को बलिदान चढ़ाते थे+
और सारा देश उनके बहाए खून से दूषित हो गया।
39 वे अपने कामों की वजह से अशुद्ध हो गए,
ऐसे काम करके उन्होंने परमेश्वर के साथ विश्वासघात किया।+