38 नून का बेटा यहोशू, जो तेरा सेवक है,+ उस देश में कदम रख पाएगा।+ तू उसकी हिम्मत बँधा*+ क्योंकि वही इसराएलियों की अगुवाई करके उस देश को उनके अधिकार में कर देगा।”)
28 और तू यहोशू को अगुवा ठहरा+ और उसकी हिम्मत बँधा और उसे मज़बूत कर क्योंकि वही इन लोगों के आगे-आगे चलकर यरदन पार करेगा+ और उस देश को उनके अधिकार में कर देगा जो तू देखनेवाला है।’