1 इतिहास 29:11 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 11 हे यहोवा, महानता,+ ताकत,+ सौंदर्य, वैभव और प्रताप* तेरा ही है+ क्योंकि आकाश और धरती पर जो कुछ है, सब तेरा है।+ हे यहोवा, राज तेरा है।+ तू ऐसा परमेश्वर है जिसने खुद को सबसे ऊँचा किया है, तू परम-प्रधान है। भजन 145:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 यहोवा महान है, सबसे ज़्यादा तारीफ के काबिल है,+उसकी महानता हमारी समझ से परे है।+
11 हे यहोवा, महानता,+ ताकत,+ सौंदर्य, वैभव और प्रताप* तेरा ही है+ क्योंकि आकाश और धरती पर जो कुछ है, सब तेरा है।+ हे यहोवा, राज तेरा है।+ तू ऐसा परमेश्वर है जिसने खुद को सबसे ऊँचा किया है, तू परम-प्रधान है।